Jhim Jhim Lyrics Hindi

 Jhim Jhim Lyrics Hindi Translation


तू जो गुनगुनाए,

तो ये दिल की सदाएँ लगती हैं

मैं बस सुनती रहूँ… सुनती ही रहूँ

वो रास्ते जो हमें पास लाए,

उन्हें ही चुनती रहूँ… बार-बार चुनती रहूँ


तेरी झिलमिलाती आँखों से,

मेरा मन उलझ जाता है

तेरी नजरें मेरे दिल को लुभा लेती हैं,

और मैं फिर से खुद को खो देती हूँ


मृग जैसी आँखें,

बड़ी ही बेचैन हैं

उन्हें मेरी राहों से जोड़ दो,

मेरी दुआओं से,

तेरी आदतों से

तेरी चाहतों से मेरा दिल भर गया है



तेरी आँखें मुझे इश्क़ पढ़ाती हैं,

पर पहले से खोए हुए को क्यों और भटकाती हैं?

मैं फूलों का दीवाना भँवरा हूँ,

फिर तू तितली बनकर क्यों उड़ जाती है?


तेरी झिलमिलाती आँखों से,

मेरा मन उलझ जाता है

तेरी नजरें मेरे दिल को लुभा लेती हैं,

और मैं फिर से खुद को खो देती हूँ


सदियों से,

मैंने सारा प्यार सँजोकर रखा था

अब उसे तुझ पर लुटा देना चाहता हूँ

चाहत के बादल बनकर,

बस तुझ पर प्यार बरसाना चाहता हूँ


खुली आँखों से भी मैं,

तेरे ही ख्वाबों को देखती हूँ

तकिए के नीचे तेरी तस्वीरें रखती हूँ,

ताकि रातों को सुकून से सो सकूँ


तेरी आँखें मुझे इश्क़ पढ़ाती हैं,

पर पहले से खोए हुए को क्यों और भटकाती हैं?

मैं फूलों का दीवाना भँवरा हूँ,

फिर तू तितली बनकर क्यों उड़ जाती है?


तेरी झिलमिलाती आँखों से,

मेरा मन उलझ जाता है

तेरी नजरें मेरे दिल को लुभा लेती हैं,

और मैं फिर से खुद को खो देती हूँ ।

Comments